UXDE dot Net

डीयू में पीजी कोर्स में रजिस्ट्रेशन अब 12 जून से

By -

-मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव

लगता है दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस बार पर्याप्त तैयारियों के बिना ही दाखिला प्रक्रिया की घोषणा कर दी और अब पंजीकरण की तारीखों में बार-बार फेरबदल किया जा रहा है। नई घोषणा के मुताबिक़ पीजी कोर्सों, एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 जून के स्थान पर 12 जून से शुरू होंगे।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय से मंगलवार रात जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जो प्रवेश प्रक्रिया 7 जून से प्रारंभ होनी थी,उसे स्थगित कर दिया गया है।अब 12 जून से पीजी कोर्सों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण होगा।वहीँ दूसरी तरफ डीयू में जिन अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले प्रवेश प्रवेश परीक्षा के आधार पर होने थे उनके लिए 31 मई से शुरू होने वाले पंजीकरण को भी स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन के लिए नई तारीखों की घोषणा नहीं की गयी है।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply