UXDE dot Net

10 हज़ार से कम कीमत में यह लैपटॉप बेहतरीन है

By -

-विनोद शर्मा

आज जहां चीनी कंपनियां कंप्यूटर एवं मोबाइल बाजार में पैठ बनाये बैठी हैं, वहीं भारतीय कंपनियां भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में मौजूद है देशी कंपनी iball का खूबसूरत लैपटॉप compbook.
यूँ तो ये स्वदेशी कंपनी computer peripheral मार्किट में बड़ा ब्रांड बन कर उभरी है।
इसबार iball ने खूबसूरत और बेहद हल्का लैपटॉप लांच किया है जिसका नाम दिया है compbook.
कंपनी ने इसकी कीमत 10000 के अंदर रखी है।
Compbook excellence के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह लैपटॉप इंटेल एटम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैश है। इसमें स्टोरेज के लिए 32 जीबी का इनबिल्ट मेमोरी दिया गया है। यह एक बेसिक लैपटॉप है और बजट में है।
क्यं लें: यह लैपटॉप खूबसूरत , हल्का और बजट में है। इसका फ़ास्ट बूटिंग इसे खास बनाता है। इसका साइज 11.6 इंच है जिसे कैर्री करने में कोई दिक्कत महसूस नही होती है।
क्यं न लें: कंपनी ने इस लैपटॉप में 32 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी दी है जो बहुत ही कम है हालांकि इसे 64 जीबी micro SD तक बढ़ाया जा सकता है।
दो राय नही की यह लैपटॉप 10000 के अंदर के एक अच्छा ऑप्शन है, परन्तुं इस सेगमेंट में दूसरे ब्रांड के लैपटॉप मार्किट में उपलब्ध है जिनसे कड़ी टक्कर ।मिलेगी

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply