UXDE dot Net

अस्सी मीटर तक के एरिया को कवर कर सकता है Xiaomi का wifi राऊटर !

By -

-विनोद शर्मा

Xiaomi कम बजट में हाई एन्ड स्मार्ट फ़ोन के लिए अब एक जाना-माना और भरोसेमंद नाम है। अब Xiaomi ने ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की ज़रुरत को ध्यान में रखते हुए कम बजट में राऊटर लांच करने का एलान किया है। जहाँ तक खूबियों की बात है तो mi router 3c का लुक बहुत ही आकर्षक है।
कंपनी का दावा है कि इसकी स्पीड 300 Mbps तक होगी और रेंज 80 मीटर तक के एरिया को कवर करेगी। इसमे 2 LAN पोर्ट और 1 WAN पोर्ट दिया हुआ है।
ख़ास बात यह है कि इस राऊटर को मोबाइल एप्प के द्वारा भी नियंत्रित किया जा सकता है।यह राऊटर एंड्राइड और ios के साथ कॉम्पीटबल तो है ही यह चाइल्ड लॉक जैसी सुविधा भी देता है। जिसका मतलब यह हुआ कि इसे हम अपने मन मुताबिक ऑपरेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप यह नहीं चाहते कि कुछ आपत्तिजनक वेबसाइट्स आपके बच्चे न देखें, तो आप उनकी लिस्ट बना कर उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं।

जहाँ तक सीमलेस कनेक्टिविटी का सवाल है तो कंपनी का दावा है कि इसमें इन्टरनेट कनेक्शन टूटने के चान्सेस बहुत ही कम है जिससे मजबूत सिग्नल मिलेगा । वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन गेम्स आदि खेलने में कोई दिक्कत नही आएगी।
इस राऊटर से एक साथ 64 डिवाइस कनेक्ट किये जा सकते हैं। Mi router mi 3c की पहली सेल 20 मई को बेंगलुरु में नए खुले mi home से मिलना शुरू हो जाएगा। 23 मई से यह mi.co पर उपलब्ध रहेगा।
8 जून से अमेज़न और फ्लिप्कार्ट की साइट पे उपलब्ध हो जाएगा।
कंपनी ने इस राऊटर की कीमत सिर्फ 1199 रुपए रखी है। यानी यह आपके लिए एक ज़बरदस्त फायदे का सौदा है।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply