UXDE dot Net

बोर्ड परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू: सैंपल पेपर्स से प्रैक्टिस करें परीक्षार्थी

By -

सीबीएसई की 10वीं और बारहवीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एग्जाम शुरू होने में अब 60 दिन रह गए हैं ऐसे में विद्यार्थियों को अपने चुने हुए विषयों के सैंपल पेपर से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए। दिल्ली के एन सी जिंदल पब्लिक स्कूल, पंजाबी बाग में मैथ्स के शिक्षक कुमार कान्त झा का कहना है कि अब स्टूडेंट्स को सैंपल पेपर्स से अभ्यास शुरू कर देना चाहिए, जिससे परीक्षा के पैटर्न और अपनी तैयारी को परख कर वे मुख्य परीक्षा हेतु सुधार कर सकें,जिससे बेहतरीन परफॉरमेंस दे पाएं।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से होंगी। पंजाब, गोवा, मणिपुर, उतराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा इलेक्शन को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है।
बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षायें भले ही एक सप्ताह देरी से शुरू होंगी मगर इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम अपेक्षाकृत जल्द जारी किये जा सकते हैं। 16,67573 विद्यार्थी 10वीं कक्षा और 10,98,420 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे।
परीक्षा की विस्तृत डेट सीट सीबीएसई की वेबसाइट
cbse.nic.in पर उपलब्ध है।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply