UXDE dot Net

छठ पूजा का आज के समय में क्या महत्व है

By -

छठ पूजा का आज के समय में क्या महत्व हैHappy ? आइये कुछ बिन्दुओ पर गौर कीजिये –

१- समाज में समानता के लिए , यही एक ऐसा पूजा है जो बिना पुरोहित के भी आप कर सकते है ,

2- सूप और दवुरा बनाने वालो के लिए , उनको ये अहसास दिलाने के लिए की इस समाज में उनकी भी जरुरत है , इससे उनकी रोजी रोटी भी चलती रहती है

३- सुथनी और इस जैसे और भी फल जिसे हम भूलते जा रहे है , उनको याद रखने के लिए

४-हम आप सभी के लिए जो अपनी जड़ो को छोड़ शहरो में बस गये , इसी पर्व के बहाने अपने गाव घर , और परिवार के पास आते है

5-ये उस माँ के लिए जिसे अपने संतान को देखे वर्षो बीत जाते है , इसी दिन के बहाने उनके बच्चे उनके पास गाव आते है

6-यह छठ सिर्फ उगते सूरज को ही नहीं डूबता सूरज को भी प्रणाम करना सिखाता है

7 – आज कल की जनरेशन है वो सिर्फ नदियों को किताबो और टीवी में ही देखा है, उनके लिए भी आप सब को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामना!

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply