UXDE dot Net

17 अगस्त से केस थोड़े बढ़े, लेकिन स्थिति नियंत्रण में- अरविंद केजरीवाल

By -

मुनमुन श्रीवास्तव

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए मौजूदा जांच की संख्या बढ़ा कर दोगुना करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक प्रतिदिन करीब 20 हजार टेस्ट हो रहे हैं, जिसे एक सप्ताह के अंदर बढ़ा कर 40 हजार किया जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 17 अगस्त से केस थोड़े बढ़े हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। अगस्त में मौत की दर 1.4 प्रतिशत पहुंच गई है, जो पूरे देश में सबसे बेहतरीन है, इसे शून्य पर लाने का प्रयास जारी है। आज की तारीख में दिल्ली के अस्पतालों में कुल 3700 बेड पर मरीज हैं, इसमें 2900 दिल्ली के मरीज हैं, जबकि 800 मरीज बाहर के हैं। हमारे पास कुल 14130 बेड हैं, जिसमें आज की तारीख में 10 हजार 448 बेड खाली हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी मरीज में सांस की तकलीफ बनी रहती है, तो उसे आॅक्सीमीटर देंगे और जरूरत पड़ने पर आॅक्सीजन कंसंट्रेटर देंगे, ताकि वह घर पर ही आॅक्सीजन ले सके और अस्पताल जाने की जरूरत न पड़े।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply