UXDE dot Net

डीटीयू में कुलपति ने फहराया तिरंगा, कोविड-19 के चलते सावधानियों का रखा गया ख्याल

By -

मुनमुन श्रीवास्तव


74 वें स्वतन्त्रता दिवस पर दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) प्रांगण में कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर कुलपति ने सभी को 74वें स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। कुलपति द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का आयोजन हुआ व सभी ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात कुलपति ने उपस्थित बच्चों को गुबारे व मिठाई भेंट की। कुलपति ने डीटीयू परिसर में स्थापित 130 फुट ऊंचे राष्ट्रध्वज को भी सलामी दी।

इस अवसर पर कोविड-19 के चलते विशेष सावधानियों का ख्याल रखा गया। जहां कुलपति सहित सभी उपस्थितजनों ने अपने चेहरों पर मास्क पहने थी, वहीं शोसल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्याल रखा गया। बाकायदा सफेद चूने से जमीन पर गोले लगा कर 2 गज की दूरी को सुनिश्चित किया गया था। इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक व गैर शिक्षक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply