UXDE dot Net

चांदनी चौक की पुनर्विकसित सड़क अब नवम्बर तक हो सकती है चालू

By -

मुनमुन श्रीवास्तव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोबारा से बनाई जा रही चांदनी चौक की मुख्य सड़क का दौरा कर निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कैबिनेट मंत्री एवं शहरी विकास मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद रहे। चांदनी चौक की यह मुख्य सड़क ऐतिहासिक धरोहर लाल किला के पास स्थित है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह इलाका ऐतिहासिक है। इसलिए पूरे इलाके को बहुत ही खूबसूरत बनाया जा रहा है। इस पुरानी ऐतिहासिक जगह की शोभा को वापस लाया जाएगा। इस सड़क पर सुबह 9 से रात 9 बजे तक नाॅन मोटराइज्ड व्हीकल एरिया रहेगा। हम उम्मीद करते हैं कि नवंबर के पहले सप्ताह में सड़क पर आवागमन शुरू हो जाएगा। हालांकि इसका काम मई में ही पूरा हो जाना था, लेकिन कोविड-19 की वजह से थोड़ी देर हो गई है। अब नवंबर के प्रथम सप्ताह में चालू होने की उम्मीद है।

Kejriwal

Kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चांदनी चौक के मुख्य सड़क का पुर्नविकास किया जा रहा है। चांदनी चौक ऐतिहासिक जगह है। इस पूरे क्षेत्र को बहुत ही खूबसूरत बनाया जा रहा है। यह बहुत पुरानी जगह है और इस पुरानी ऐतिहासिक जगह की शोभा को वापस लाया जाएगा। सुबह 9 से रात 9 बजे तक इस सड़क पर नाॅन मोटराइज्ड व्हीकल्स एरिया रहेगा। हम उम्मीद करते हैं कि यहां पर पर्यटक भी आएंगे और बहुत सारे लोग आएंगे। मुझे उम्मीद है कि यह सड़क नवंबर के पहले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी। हालांकि इसे मई में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसके पूरा होने में देर हो गई है। इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने में देरी होने की वजह से इसकी लागत बढ़ कर 90 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पहले इसके निर्माण की लागत करीब 76 करोड़ रुपये थी।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply