UXDE dot Net

डीयू ने ECA के आधार पर दाखिले के लिए जारी की गाइडलाइन्स

By -

मुनमुन श्रीवास्तव

देश की प्रतिष्टित यूनिवर्सिटीज में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय में ECA यानि एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के आधार पर सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। डीयू के रजिस्ट्रार कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस बार डीयू में 14 केटेगरी और उनकी सब केटेगरी में ECA के आधार पर दाखिले के लिए प्रवेशार्थी आवेदन कर सकते हैं। ECA का लाभ लेने के लिए डीयू में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रवेशार्थी 1 अगस्त से 31 अगस्त 2020 के बीच डीयू के दाखिला पोर्टल पर जाकर डांस, फाइन आर्ट, डिबेट जैसे चौदह श्रेणियों एवं उनकी उप श्रेणियों में से किन्हीं तीन श्रेणियों में प्रवेशार्थी आवेदन कर सकते हैं।

ECA का फायदा लेने के लिए 1 मई 2017 से 30 अप्रैल 2020 की अवधि के विभिन्न विधाओं में प्राप्त सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे। आवेदन के लिए 100 रुपए अतिरिक्त आवेदन शुल्क भी लगेगा।

प्रवेशार्थी के अपलोडेड प्रमाणपत्रों का 100 अंकों के पॉइंट स्केल पर आकलन किया जाएगा। मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग 20 अंक ज़रूरी होंगे।

आवेदन की 14 श्रेणियां:

1 क्रिएटिव राइटिंग
2 डांस
3 डिबेट
4 डिजिटल मीडिया
5 फाइन आर्ट्स
6 म्यूजिक(वोकल)
7 म्यूजिक(इंस्ट्रुमेंटल (इंडियन)
8 म्यूजिक(इंस्ट्रुमेंटल (वेस्टर्न)
9 थिएटर
10 क्विज
11 डिविनिटी( केवल सिख माइनॉरिटी कालेजों के लिए)
12 एन से सी
13 एन एस एस
14 योगा

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply