UXDE dot Net

दिल्ली में अभी बंद रहेंगे होटल और बैंक्वेट हॉल: केजरीवाल

By -

-मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से मिले सुझाव के बाद कल (8 जून) से बाॅर्डर खोलने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों से मिले सुझावों और 5 विशेषज्ञ डाॅक्टरों की कमेटी की रिपोर्ट के बाद दिल्ली कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों व निजी अस्पतालों में केवल दिल्ली के लोगों का इलाज होगा, जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में पूरे देश के लोग इलाज करा सकते हैं। अंकोलाॅजी सर्जरी, ट्रांसप्लांटेशन, न्यूरो समेत कुछ सर्जरी हैं, जो दिल्ली के चंद अस्पताल करते हैं, यह अस्पताल पूरे देश के लोगों के लिए खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 7.5 लाख से अधिक मिले सुझाव में से 90 प्रतिशत लोग कोरोना तक सारे अस्पतालों को दिल्ली के लोगों के लिए रखने के पक्ष में हैं। कमेटी का कहना है कि दिल्ली के सारे अस्पतालों को सबके लिए खोल दिए, तो अस्पतालों में उपलब्ध 9000 कोविड-19 बेड मात्र 3 दिन के अंदर भर जाएंगे। कमेटी ने जून के अंत तक दिल्ली को 15 हजार बेड की जरूरत पड़ने की संभावना जताई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की नई गाइड लाइन का पालन करते हुए दिल्ली सरकार भी कल (8 जून) से धार्मिक स्थल, माॅल्स और रेस्त्रां खोलने जा रही है, लेकिन अभी बैंक्वेट हाॅल और होटल नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार ने नए आदेश जारी किया है। गाइड लाइन के अनुसार, 8 जून से देश भर में रेस्त्रां, माॅल्स और धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। दिल्ली सरकार भी केंद्र सरकार के उन्हीं आदेशों के मुताबिक कल से दिल्ली में रेस्त्रां, माॅल्स और धार्मिक स्थल खोलने जा रही है, लेकिन जब यह खोले जाएंगे, तब वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, माॅस्क पहनना होगा। साथ ही जितने भी ऐहतियात बरतने के लिए केंद्र सरकार ने आदेश दिए हैं, उन सभी कदमों को दिल्ली सरकार लागू करने जा रही है। यह आदेश आज लागू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी बैंक्वेट हाॅल और होटल नहीं खोले जा रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना के केस को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय में हमें कई होटल और बैंक्वेट्स को अस्पताल से संबद्ध करके उनको अस्पताल के रूप में तब्दील करना पड़ सकता है। इसी के मद्देनजर अभी होटल और बैंक्वेट हाॅल को नहीं खोला जा रहा है।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply