UXDE dot Net

डा. महेश वर्मा कमेटी का सुझाव, कुछ महीनों तक सारे अस्पताल केवल दिल्ली के लोगों के लिए होने चाहिए – अरविंद केजरीवाल

By -

-मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों से सुझाव पर विचार करने के लिए हमने 5 डाॅक्टरों की कमेटी बनाई थी। कमेटी में अनुभवी और नामी डाॅक्टर शामिल थे। जिसमें आईपी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ. महेश वर्मा, जीटीबी अस्पताल के मेडिकल डाॅयरेक्टर डाॅ. सुनिल कुमार, दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डाॅ. अरूण गुप्ता, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. आरके गुप्ता, मैक्स हेल्थ केयर के ग्रुप मेडिकल डाॅयरेक्टर डाॅ. संदीप बुद्धि राजा शामिल है। इन पांच लोगों की कमेटी ने दिल्ली के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का आंकलन किया और विचार-विमर्श के बाद अपनी रिपोर्ट दी है। उनकी रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण बातें हैं। कमेटी का कहना है कि दिल्ली में इस समय कोरोना के केस बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं और जून के अंत तक दिल्ली को करीब 15 हजार बेड की जरूरत होगी। यह बेड कहां से आएंगे? इसीलिए उनका सुझाव है कि दिल्ली के सारे अस्पताल कुछ महीनों के लिए केवल दिल्ली के लोगों के लिए होने चाहिए। दिल्ली के अस्पतालों को पूरे देश के लोगों के लिए फिलहाल नहीं खोलने चाहिए। उन्होंने यह कहा है कि यदि अस्पताल सबके लिए खोल दिया, तो आज जो हमने 9000 बेड कोविड-19 मरीजों के लिए रखे हैं, वे मात्र तीन दिन के अंदर ही भर जाएंगे।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply