UXDE dot Net

शिक्षा व वर्चुअल वर्ल्ड पर डीयू के शिक्षा संकाय में वेबिनार

By -

लेखकः मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव

दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा 9 व 10 मई,2020 को ‘शिक्षा आँकलन एवं वर्चुअल वर्ल्ड एक सामाजिक दार्शनिक संवाद’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वैबिनार का आयोजन किया गया ।सत्र की शुरुआत में शिक्षा विभाग की संकाय अध्यक्ष डॉ शोभा सिन्हा ने अपने विचार व्यक्त किये ।सत्र की मौलिक शुरुआत की दोनों दिवसों पर प्रतिभाग करने के लिए लगभग 1200 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया ,जिसमें से 250 प्रतिभागियों का चयन आयोजक टीम द्वारा किया गया ।बैबिनार के प्रथम दिन डॉक्टर चांद किरण सलूजा,  डायरेक्टर संस्कृत संवर्धन द्वारा  संबोधन दिया। जिसमें उनके द्वारा वर्चुअल वर्ल्ड के संदर्भ में भारतीय शिक्षा व आकलन के आयामों पर उभरती चुनौतियों यथा भाषा जनित ,समावेशन ,बालकों की सक्रियता, रुचि , पाठ्यक्रम इत्यादि विषयों पर गहन चर्चा की गई ।प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में दार्शनिक परिपेक्ष में प्रोफेसर बलराम सिंह ,इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी डोरमथ, यूएसए ने  शिक्षा व वर्चुअल वर्ल्ड पर दार्शनिक विचार वयक्त किये । प्रोफेसर आरपी सिंह ,जेएनयू द्वारा कोविड-19 वर्चुअल वर्ल्ड :संकट चुनौती व संभावना पर व्याख्यान दिया । 

तृतीय सत्र में प्रोफेसर पंकज अरोरा द्वारा वर्चुअल वर्ल्ड में शिक्षकों की सामाजिक जिम्मेदारियों पर  व्याख्यान  दिया गया।
वेबीनार के द्वितीय दिवस पर प्रोफेेसर मीनाक्षी सिंह ,(शिक्षा विभाग,काशी हिंदू विश्वविद्यालय)द्वारा वर्चुअल वर्ल्ड के परिपेक्ष में पेडगॉजिकल प्रैक्टिसेज पर व्याख्यान दिया गया ।प्रोफेसर अमरुतजी कुमार द्वारा वर्चुअल आँकलन प्रक्रिया में व्यवहारिक चुनौतियों व संभावनाओं पर विहद चर्चा की गई ।प्रोफेसर जैफरी डी लॉन्ग रिलीजन एंड एशियन स्टडीज यूएसए ने ने अपने संस्थान में पढ़ाए जाने वाले विषय पर व्यवहारिक अनुभव प्रस्तुत किए ।

द्वितीय दिन के अंतिम सत्र में लू एंजिईलीनावटी  द्वारा(इंडोनेशिया )से परीक्षा की निष्पक्षता व आकलन के उपकरणों पर चर्चा की गई ।डॉक्टर श्रवण सह.आचार्यद्वारा हैंडस क्रियाविधि कराई गई वेबीनार के आयोजकों में प्रोफेसर पंकज अरोरा डॉक्टर युव्ती शर्मा, डॉक्टर हनीत गांधी ,डॉ सुनीता सिंह द्वारा सभी मुख्य वक्ताओं  सहभागियों से संवाद स्थापित किया गया । बैबिनार मे तकनीक सहायक के रुप मे शोधरत रजंन व अंजू ने कार्य किया। डॉ. हनीत गांधी द्वारा ज्ञापित किया गया

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply