UXDE dot Net

तेल, छोले चीनी, नमक, हल्दी, दाल, मसाला, साबून, दलिया की किट भी मिलेगी

By -

By: Munmun Prasad Srivastava

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि काफी दिन से लाॅक डाउन चल रहा है। गरीबों के घर में बिल्कुल कमाई बंद हो गई है। केवल चावल या गेहूं से काम नहीं चल सकता है। इसीलिए जब 28 या 29 अप्रैल से अगले महीने का राशन बंटने लगेगा, तब जो लोग राशन कार्ड या ई-कूपन लेकर आएंगे, उन सभी को बेसिक सामान की एक-एक किट दी जाएगी। जिसमें खाने का तेल, छोले, चीनी, नमक, हल्दी, मसाला, साबून, दलिया जैसे रोजमर्रा के सामान होंगे। यह किट बनाई जा रही है। राशन की दुकान पर राशन लेने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को किट दी जाएगी। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनको भी एक-एक किट मई माह के राशन के साथ दी जाएगी।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply