UXDE dot Net

सरोजिनी नगर मार्किट से शुरू नो प्लास्टिक कैंपेन 

By -

By: Munmun Prasad Srivastava

Clean Delhi

Clean Delhi

नई दिल्ली, 29 सितम्बर। यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन, नई दिल्ली द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प प्लास्टिक फ्री इंडिया और फिट इंडिया अभियान को साकार करने की दिशा में रविवार को नो प्लास्टिक ड्राइव व फिटनेस कैंपेन का आयोजन सरोजिनी मार्किट, दिल्ली में किया गया | यह कार्यक्रम NDMC, एसोचैम, दिल्ली पुलिस, साफ्टा ग्रुप व वास्टाडा कंसल्टिंग के सहयोग से किया गया |

कार्यक्रम में सर्वप्रथम नो प्लास्टिक ड्राइव के तहत उपस्थित स्कूल/ कॉलेज के बच्चों व बंधुओं को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई | इस अवसर पर फिटनेस अभियान के तहत योग गुरु टाटा जी. ने साधारण योग क्रियाएं कराते हुए बताया कि फिट इंडिया के अभियान को सार्थक करने हेतु हमे फिट रहने का संकल्प लेना चाहिए क्योंकि यदि हम फिट रहेंगे तो इंडिया फिट रहेगा | जैसा हमारे प्रधानमन्त्री जी का नारा है कि यदि हम फिट रहेंगे तो देश भी फिट रहेगा इसलिए योग को हमे अपने जीवनशैली का हिस्सा बना कर फिट रहने का संकल्प लेना चाहिए |

NDMC के एमओएस डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम को एनडीएमसी लगातार समर्थन देता आया है | उन्होंने बताया कि प्लास्टिक से मुक्ति के लिए हमे अपनी जीवनशैली में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है | हम घर से मार्किट की ओर निकलें तो जूट के बैग घर से ले कर निकलें ओर दूकानदार से पोलीथीन का प्रयोग न करने का आग्रह करें, जब भी किसी रेस्त्रौंट से खाना मंगवाएं तो उनसे प्लास्टिक पैकिंग न करने का अनुरोध करें | इस तरह के छोटे छोटे प्रयास देश में एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं जो वातावरण ही नहीं हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखने में भी सहायक हैं |
एसोचैम की ओर से पधारे एसोसिएट सेक्रेटरी जनरल अजय शर्मा ने कहा कि हमारे सौभाग्य से हमे ऐसा प्रधानमन्त्री मिला है जो देश की हर छोटी से छोटी समस्या को जड़ से समाप्त करने की दिशा में दिन रात लगे हुए हैं | यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित इस नेक मुहीम के साथ जुड़ कर हम बेहद उत्साहित हैं और हम प्लास्टिक से मुक्ति की इस मुहीम में सभी को साथ लेकर निरंतर जागरूकता के कार्यक्रम करते रहेंगे | भारत को प्लास्टिक से मुक्त करने और फिट इंडिया अभियान को एसोचैम पूर्णत: समर्थन देगा |

यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी व् महासचिव विनय त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मिशन प्लास्टिक फ्री इंडिया को साकार करना हम सबका नैतिक दायित्व होना चाहिए | यदि हम ठान लें कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे तो हमे देख कर दुसरे लोग भी प्लास्टिक के उपयोग से बचेंगे जिससे देश में एक ऐतिहासिक परिवर्तन आएगा जो न केवल हमारे वातावरण बल्कि हमारी व पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा | उन्होंने बताया कि यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन देश भर में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स फॉर आल के मिशन के लिए कार्य कर रही है, आज के टेक्निकल युग में बच्चे वास्तविक स्पोर्ट्स से पीछे हटते जा रहे हैं उनको उनकी रुचि के स्पोर्ट्स में आगे बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है | यह उन बच्चों की फिटनेस के लिए तो सराहनीय कदम है ही साथ ही वे बच्चे अपने गाँव, प्रदेश व देश का नाम भी रौशन करेंगे |

Clean Delhi

Clean Delhi

यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करेंगे | यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को होंगे | उन्होंने आगे कहा कि अगले कार्यक्रमों की सूची इस प्रकार है :

6 अक्टूबर – खान मार्किट 13 अक्टूबर – कनौट प्लेस 20 अक्टूबर – बंगाली मार्किट 27 अक्टूबर – हनुमान मंदिर, बाबा खरक सिंह मार्ग
इस अवसर पर वास्टाडा कंसल्टिंग की संस्थापक नेहा यदुवंशी ने कहा कि हम इस तरह की मुहीम का समर्थन कर बेहद गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं | हमारी कंपनी यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन के साथ मिलकर अपने सीएसआर के तहत इस तरह के कार्यक्रमों में समर्थन देती रहेगी व इस मुहीम के लिए अपने स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाएगी |

इस अवसर पर NDMC के सीमओ डॉ. आर एन सिंह, सरोजिनी नगर मार्किट एसोसिएशन के सदस्य व सामजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार  बंटी, नितिन कुमार चतुर्वेदी, जतिन, हर्ष बवेजा आदि उपस्थित रहे।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply