UXDE dot Net

दिल्ली को मिलेगा 24 घंटे साफ पानी

By -

पानी के बकाया बिलों को माफ़ करने की घोषणा करने के दौरान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार की योजना दिल्ली को 24 घंटे पानी देने की है। हम पूरी दिल्ली में पानी की पाइप लाइन बिछा रहे हैं। लेकिन बहुत से इलाकों में एक घंटे पानी आता है, दो घंटे पानी आता है। दिल्ली देश की राजधानी है। विदेश के किसी भी राजधानी में आप चले जाएं वहां आपको टोंटी में 24 घंटे साफ पानी मिलता है। हम चाहते हैं कि 24 घंटे साफ पानी हर घर को दे सकें। इस यात्रा में आज हम जहां तक पहुंचे हैं, उसके आधार पर हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि अगले पांच साल में 24 घंटे, अच्छे प्रेशर से और साफ पानी हम दे सकेंगे। इसके लिए पानी का प्रोडक्शन बढ़ाना पड़ेगा, जिसको लेकर काफी काम किया जा रहा है। यमुना के अंदर हम लोग एक प्रोजेक्ट कर रहे हैं, जिसमें हम यमुना के फ्लडप्लेंस के अंदर पानी को रिचार्ज कर रहे हैं, उससे पानी मिलेगा। दिल्ली के अंदर लगभग 250 वाटर बॉडीज को रिचार्ज किया जा रहा है। छह नई बड़ी-बड़ी आर्टिफीशियल लेक्स बनाई जा रही हैं। नौ लेक्स हमें डीडीए से मिली हैं। लगभग 15 नई बड़ी-बड़ी लेक्स बनेंगी। इससे बड़े स्तर पर ग्राउंड वाटर रिचार्ज होगा, जिससे हमको पानी मिल सकेगा। इसके अलावा हम 200 एमजीडी के और एक्स्ट्रा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स बना रहे हैं। इन सबसे हमें उम्मीद है कि हम 30 से 40 फीसदी पानी के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी कर पाएंगे। 

Munmun Prasad Srivastava

You can find on , and .

Leave a Reply