UXDE dot Net

रक्तदान है सामाजिक सरोकार की उत्कृष्ट मिसाल

By -

-मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव

‘डॉक्टर दिवस’ पर कल्पवृक्ष ने रविवार को द्वारका सेक्टर 13 स्थित रिलायंस मॉल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें सौ से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर का उद्देश्य आम लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए निगम पार्षद रमेश मटियाला ने कहा कि रक्तदान से हम कई लोगों के जीवन को बचा सकते है। कार्यक्रम में दिल्ली अग्निशमन सेवाओं के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर धरमपाल भारद्वाज भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कल्पवृक्ष के स्वयंसेवकों के इस कार्य की जमकर सराहना कर इसे सामाजिक सरोकार की उत्कृष्ट मिसाल बताया।
इस कार्यक्रम में करीब सौ रक्तदाताओं द्वारा रक्त दान करके एक सराहनीय उदाहरण दिया गया I कल्पवृक्ष संस्था के अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. नितिन शाक्या ने बताया कि अस्पतालों में गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। रक्त की उपलब्धता की कमी के कारण मरीजों की जान को खतरा होता है। ऐसी स्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए रक्त बैंक पूल में वृद्धि की आवश्यकता है। इसलिए जागरूक नागरिकों को रक्तदान के लिए सदैव आगे आना चाहिए। ‘कल्पवृक्ष’ के सचिव डॉ. विपिन गुप्ता ने कहा कि रक्त दान के बारे में समाज की मानसिकता में बदलाव लाने की ज़रुरत है। बहुत से लोगों में आज भी यही धारणा है कि रक्तदान से शारीरिक कमजोरी आती है। जबकि सच यह है कि रक्तदान से शरीर को कोई हानि नहीं पहुँचती । कल्पवृक्ष संस्था की उपाध्यक्ष रवि टोंदक ने कहा कि संस्था के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर के आयोजन से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता था। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर छह माह में रक्तदान करना चाहिए। कल्पवृक्ष और हिंदू राव अस्पताल के जुड़े सदस्यों की टीम ने इस मानवीय पहल में योगदान करने वाले सभी रक्तदाताओं के प्रति ह्रदयपूर्वक कृतज्ञता व्यक्त की।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply