UXDE dot Net

बच्चो ने लिया संकल्प , पर्यावरण को स्वस्थ रखेंगे हम

By -

-बृजमोहन कुमार

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विहार, द्वारका सेक्टर-14 में वृक्षों के छाँव तले विभिन्न स्कूलों के लगभग दो सौ से अधिक बच्चों ने चित्रों के माध्यम से प्रदूषण के खिलाफ जंग का ऐलान किया। रविवार की सुबह सात बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने पर्यावरणको सुरक्षित रखने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सकों एवं समाज सेवियों के संगठन ‘कल्पवृक्ष’ के तत्वावधान में किया गया।
बच्चों में इस कार्यक्रम में भाग लेने का उत्साह इतना था कि दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के अलावा आसपास की सोसाइटी में रहने वाले बहुत से बच्चे सुबह की सैर करने आये अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर धरमपाल भारद्वाज और दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.विपिन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के संयोजक जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर नितिन शाक्या ने बताया कि वातावरण में कार्बनडाई ऑक्साइड और अन्य जहरीली गैसों के उत्सर्जन से सांस की बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। यहाँ तक कि प्रदूषण के चलते शिशुओं में भी श्वांस सम्बन्धी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। सोशल वर्कर रावी टोंडक ने बच्चों को एक पेड़ लगाने और उसे नियमित रूप से पानी देने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में बच्चों ने नाटक के ज़रिये पर्यावरण के समक्ष प्रदूषण के भीषण संकट को दिखाकर खूब तालियाँ बटोरीं। चित्रकला प्रतियोगिता में दिशांत प्रथम, रोहित द्वितीय और आरव तीसरे स्थान पर रहे।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply