UXDE dot Net

डीयू के अम्बेडकर कॉलेज में ओपन डेज सेशन 6 जून को

By -

-मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव

बेस्ट फोर का गणित हो या फिर सही कोर्स के चयन को लेकर मन में पैदा हो रही उलझन, दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ के बीच विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की सभी शंकाओं का समाधान 6 जून, 2017 (मंगलवार) को डीयू के डॉ.भीम राव अम्बेडकर कॉलेज में उपलब्ध होगा। यमुना विहार स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में मंगलवार को दाखिले से जुड़े हर सवाल का जवाब उपलब्ध कराया जाएगा और इसके लिए खासतौर पर ओपन डेज सेशन का आयोजन किया जा रहा है। कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित इस ओपन सेशन में खासतौर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीन, छात्र कल्याण प्रोफेसर राजेश टंडन, डिप्टी डीन छात्र कल्याण डॉ.अमृता बजाज, डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा उपस्थित रहेंगे। 

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जीके अरोड़ा ने बताया कि डीयू में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है और ऐसे में विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। डॉ. अरोड़ा कहते हैं कि हमारा कॉलेज हमेशा से छात्र हितों को सर्वोपरि रखता है फिर वो कॉलेज के पुराने छात्र हो या फिर दाखिले के इच्छुक नए विद्यार्थी। डीयू में दाखिले की चाह रखने वाले ऐसे ही विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को दाखिला प्रक्रिया से जुड़ी हर अहम जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ओपन सेशन का आयोजन किया जा रहा है। दाखिले से जुड़ी जानकारी फिर वो चाहे कोर्स के चुनाव से संबंधित हो, कटऑफ का गणित हो या फिर कॉलेज के चुनाव को लेकर मन में पैदा हो रही उलझन ही क्यों न हो, सभी का समाधान इस ओपन सेशन में उपलब्ध होगा। कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस ओपन सेशन में डीयू में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और विशेषज्ञों की सलाह का भरपूर लाभ उठायेंगे। यहां बता दें कि अम्बेडकर कॉलेज में आयोजित होने जा रहा ओपन डेज सेशन सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसलिए जो भी इस सेशन का लाभ उठाना चाहते है वो समय रहते कॉलेज पहुंचे।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply