UXDE dot Net

राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को : अटकलों का दौर शुरू

By -

लीजिये इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हुईं। चुनाव आयोग ने बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। 17 जुलाई को इसके लिए वोटिंग होगी और परिणाम 20 जुलाई को आयेगा। उल्लेखनीय है कि निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया कि चुनाव आयोग 14 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जून होगी। नामांकन की जाँच और छटनी 29 जून को की जाएगी। उम्मीदवार को चुनाव प्रचार के लिए लगभग दो सप्ताह का समय मिलेगा और 17 जुलाई को अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से वोट पड़ेंगे।20 जुलाई को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी। चुनावी कार्यक्रम जारी होने के बाद अब राजनीतिक गलियारे में अगले राष्ट्रपति के लिए सरगर्मी तेज हो जायेगी।दरअसल सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ने ही राष्ट्रपति पद के लिए संभावित उम्मीदवार को लेकर अपने पत्ते पूरी तरह नहीं खोले हैं। दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग लिस्ट में संसद के दोनों सदनों के चुने हुए सांसद और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित विधायक होते हैं। जब वह अपना वोट देता है तो उसके एक वोट की वैल्यू गिनी जाती है। उदाहरण के लिए राष्ट्रपति चुनाव में एक एमपी के वोट की वैल्यू 708 होती है। जबकि विधायकों के वोट की कीमत राज्यों की कुल आबादी के लिहाज से निर्धारित होती है। मसलन, उत्तरप्रदेश के एक विधायक के वोट की वैल्यू सबसे अधिक 208 है तो सिक्किम के विधायक के मत की वैल्यू सबसे कम 7 है।

अब देखना यह है कि सत्ता पक्ष भावी राष्ट्रपति के लिए आम सहमति बनाने में सफल होता है या फिर विपक्ष अपने उम्मीदवार को लेकर केंद्र को घेरने में। बहरहाल, अटकलों का बाज़ार अब तेज होने लगेगा

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply