UXDE dot Net

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: भारत-पाक के बीच एकतरफा मैच या रोमांचक ‘जंग’

By -

-बृजमोहन कुमार

18 जून यानि ‘फ़ादर्स डे’ का सन्डे देश और दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुपर सन्डे बनने जा रहा है। इस दिन होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल। और आमने-सामने होंगे-चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पकिस्तान! यानी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली एशिया की ही टीम होगी। इसमें कोई शक नहीं कि सारा हिन्दुस्तान विराट कोहली की अगुआई में फिर से जश्न मनाने की तयारी कर रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत इस टूर्नामेंट को लगातार दूसरी बार जीतकर इतिहास रचना चाहेगा तो वहीँ पकिस्तान के लिए फिर से “मौका-मौका” होगा। यानि कुल मिलाकर सन्डे का दिन पूरी तरह से फ़न डे बनने के लिए तैयार है बशर्ते इंग्लैंड में इंद्र देवता रंग में भंग न डालें। रोहित और धवन की जोड़ी से एक बार फिर उम्मीद होगी कि वह ठोस शुरुआत करें।। कोहली ने बंग्लादेश के खिलाफ सेमी फाइनल में अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाजी लय हासिल कर ली है। युवराज धुरंधर फॉर्म में हैं। बुमराह और भुवनेश्वर की गेंदें आग उगल रही हैं, तो पार्ट टाइम बॉलर भी विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं। पकिस्तान से हुए पिछले लीग मैच को एकतरफा बना देने वाली भारतीय क्रिकेट टीम से एक बार फिर शानदार परफॉरमेंस की उम्मीद हर क्रिकेट प्रेमी कर रहा है।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply