UXDE dot Net

सिर्फ़ तीन दिन में डीयू पोर्टल पर 58 हज़ार से ज़्यादा पंजीकरण!!

By -

-मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण को लेकर प्रवेशार्थियों में ख़ासा उत्साह है। डीयू के ऒएसडी(एडमिशन) से बुधवार शाम 6 बजे तक के प्राप्त ऑनलाइन पंजीकरण के आंकड़ों पर गौर करें तो डीयू की वेबसाइट पर पंजीकरण करने वाले प्रवेशार्थियो की यह संख्या 58475 तक पहुँच गयी। वहीँ 43168 प्रवेशार्थियों ने पंजीकरण के बाद पर्सनल डिटेल्स भरीं। उल्लेखनीय है कि 22 मई से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया को अभी तीन दिन ही हुए हैं। 12 जून तक प्रवेशार्थी आवेदन कर सकते है। दरअसल यह दूसरा मौका है जब दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की गयी है। विश्वविद्यालय प्रशासन प्रवेशार्थियों के आवेदन करने इस अभूतपूर्व उत्साह से बेहद खुश है। एक अधिकारी ने बताया कि इस बार आवेदन के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते हैं, क्यूंकि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने में अभी बहुत समय बाकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले तीन दिन में सबसे अधिक पंजीकरण इंग्लिश ऑनर्स के लिए हुए है। उसके बाद बी.कॉम और तीसरे स्थान पर इकोनॉमिक्स ऑनर्स कोर्स है।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply