UXDE dot Net

डीयू में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला प्रक्रिया अब 7 जून से

By -

-मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव

डीयू प्रशासन ने दाखिला प्रक्रिया में मंगलवार को कुछ बदलाव किये हैं। 31 मई से पीजी कोर्सेस, एम्.फिल., पीएचडी और लिखित परीक्षा पर आधारित अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के प्रवेश कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय से मंगलवार रात जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिन अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे उनके लिए जो प्रवेश प्रक्रिया 31 मई से प्रारंभ होनी थी,उसे स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। वहीँ पोस्ट ग्रेजुएट और एम्. फिल.-पीएचडी में रजिस्ट्रेशन अब 31 मई के स्थान पर 7 जून से शुरू होकर 20 जून तक चलेगा। डीयू प्रशासन ने साफ़ कर दिया है कि इस वर्ष भी दाखिले की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। प्रवेश के लिए जारी इनफार्मेशन बुलेटिन को जल्द ही डीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply