Pretty Posts
- दिल्ली में अब डार्क स्पॉट होगा ख़त्म लगेंगी 2 लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइट
- अमेरिकी सांसद ने की मांग: पाकिस्तान को सशर्त दी जाए सहायता
- उत्तराखंड के चुनाव में पलायन जैसे जनता के मुद्दे गायब क्यों है?
- दो दिन में ही डीयू पोर्टल पर 40 हज़ार से ज़्यादा पंजीकरण!!
- ‘मदर्स डे’ पर बच्चे लेंगे जीवन भर धूम्रपान न करने का संकल्प
-विनोद शर्मा
खत्म हुआ इतंज़ार, nokia 3310 18 मई को लांच होने जा रहा है।
कुछ महीने पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में एचएमडी ग्लोबल ने nokia 3310 लांच किया था। आपको बताते चलें nokia mobile का मालिकाना हक एचएमडी ग्लोबल के पास है।
Nokia के पॉपुलर फ़ोन में से एक nokia 3310 भारत मे 18 मई को लॉन्च होने वाला है । जिसकी कीमत 3000 – 3500 के बीच ही रखी जायेगी। कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि आकर्षक बनाये रखने के लिए nokia 3310 की कीमत 3310 ही रखी जायेगी भारत मे।
Specification:
2.4 इंच कर्व्ड साइज
बैटरी बैकअप अच्छा है। इसमे 1200 mAh बैटरी लगी हुई है। कंपनी का दावा किया है कि इस फ़ोन को स्टैंड बी मोड पे 1 महीने तक रख जा सकता है।
एलईडी फ़्लैश लाइट के साथ 2 मेगा पिक्सेल कैमरे से लैश है जिससे बेसिक फोटोग्राफी की जा सकती है।
इसमे इंटरनल मेमोरी 16 जीबी दी गयी जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी स्लॉट दिया गया है यानी कि अब मोटी पिन और पतली पिन वाले चार्जर्स से छुटकारा ।
एफ एम रेडियो और एम पी थ्री सपोर्टेड है । 3.5 एमएम जैक दिया हुआ है। ब्लूटूथ 3.0 दिया गया है।
और हां एक बात बताना तो रह ही गया था, इसमे सांप वाला गेम भी है ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.