UXDE dot Net

मोबाइल बाज़ार में कितना धूम मचाएगा नोकिया 3310 !

By -

-विनोद शर्मा

खत्म हुआ इतंज़ार, nokia 3310 18 मई को लांच होने जा रहा है।
कुछ महीने पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में एचएमडी ग्लोबल ने nokia 3310 लांच किया था। आपको बताते चलें nokia mobile का मालिकाना हक एचएमडी ग्लोबल के पास है।
Nokia के पॉपुलर फ़ोन में से एक nokia 3310 भारत मे 18 मई को लॉन्च होने वाला है । जिसकी कीमत 3000 – 3500 के बीच ही रखी जायेगी। कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि आकर्षक बनाये रखने के लिए nokia 3310 की कीमत 3310 ही रखी जायेगी भारत मे।
Specification:
2.4 इंच कर्व्ड साइज
बैटरी बैकअप अच्छा है। इसमे 1200 mAh बैटरी लगी हुई है। कंपनी का दावा किया है कि इस फ़ोन को स्टैंड बी मोड पे 1 महीने तक रख जा सकता है।
एलईडी फ़्लैश लाइट के साथ 2 मेगा पिक्सेल कैमरे से लैश है जिससे बेसिक फोटोग्राफी की जा सकती है।
इसमे इंटरनल मेमोरी 16 जीबी दी गयी जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी स्लॉट दिया गया है यानी कि अब मोटी पिन और पतली पिन वाले चार्जर्स से छुटकारा ।
एफ एम रेडियो और एम पी थ्री सपोर्टेड है । 3.5 एमएम जैक दिया हुआ है। ब्लूटूथ 3.0 दिया गया है।
और हां एक बात बताना तो रह ही गया था, इसमे सांप वाला गेम भी है ।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply