UXDE dot Net

डीयू में दाखिले के लिए पंजीकरण करवाने में लड़कियां लड़कों से पीछे !

By -

-मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण को लेकर प्रवेशार्थियों में ख़ासा उत्साह है। लेकिन 22 मई से शुरू हुए ऑनलाइन पंजीकरण के ट्रेंड को देखें तो आवेदन करने में लड़कियां लड़कों से पीछे चल रही हैं। डीयू के ऒएसडी(एडमिशन) से सोमवार शाम 6 बजे तक के प्राप्त ऑनलाइन पंजीकरण के आंकड़ों पर गौर करें तो डीयू की वेबसाइट पर पंजीकरण करने वाले प्रवेशार्थियो की यह संख्या 1,24876 तक पहुँच गयी। वहीँ 99510 प्रवेशार्थियों ने पंजीकरण के बाद पर्सनल डिटेल्स भरीं हैं। इनमें लड़कों की संख्या 57060 और लड़कियों की 42414 है। बेशक बारहवीं कक्षा के परिणाम में लड़कियों ने बाज़ी मारी हो लेकिन डीयू में आवेदन करने में अभी वे लड़कों के मुकाबले पीछे हैं। हालांकि डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सीबीएसई के बारहवीं के नतीजे आये अभी एक ही दिन हुए हैं। उम्मीद है कि इस सप्ताह पंजीकरण में और तेज़ी आएगी और संभवतः लड़कियां लड़कों से आगे निकल जायेंगी। उल्लेखनीय है कि 22 मई से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया को अभी एक सप्ताह ही हुए हैं। 12 जून तक प्रवेशार्थी आवेदन कर सकते है। दरअसल यह दूसरा मौका है जब दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की गयी है। विश्वविद्यालय प्रशासन प्रवेशार्थियों के आवेदन करने इस अभूतपूर्व उत्साह से बेहद खुश है। ख़ास बात यह है कि 36 ट्रांसजेंडर ने भी दाखिले के लिए अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply