UXDE dot Net

डीयू में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया 22 मई से

By -

-मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव

दाखिला प्रक्रिया में देरी की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिला प्रक्रिया की घोषणा कर दी।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय से शनिवार की शाम जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष सामान्य अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए पंजीकरण 22 मई से होंगे। वहीँ जिन अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे उनके लिए प्रवेश प्रक्रिया 31 मई से प्रारंभ होगी। पोस्ट ग्रेजुएट और एम्. फिल.-पीएचडी की दाखिला प्रक्रिया भी 31 मई से ही शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भी दाखिले की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करीकुलर कोटा के अंतर्गत होने वाले दाखिले भी पूरी तरह ऑनलाइन होंगे। विज्ञप्ति के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और दाखिले सम्बन्धी अन्य महतवपूर्ण बातों की जानकारी विश्वविद्यालय के वर्ष 2017-18 के सत्र में प्रवेश के लिए जारी इनफार्मेशन बुलेटिन में दी जाएगी, जिसे जल्द ही डीयू की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply