UXDE dot Net

वुडलैंड के करोल बाग(के बी 1) शोरुम में भी मनाया गया  ‘अर्थ आवर’

By -

-मुनमुन प्रसाद श्रीवास्‍तव 
bfd77f3d-1bdb-4912-ba19-6a1b8e121f9c
शोरूम में ग्राहकों का स्वागत करते हुए वुडलैंड के प्रतिनिधि
पृथ्‍वी और पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ आज सारा विश्‍व ऊर्जा बचाने के लिए चिंतित है। इसलिए 25 मार्च को दुनियाभर में अर्थ ऑवर मनाया गया ।  विश्‍व अर्थ ऑवर पहल का उद्देश्‍य ऊर्जा बचाना है। शनिवार की रात 8 बजकर 30 मिनट से 9 बजकर 30 मिनट पर जहां दुनिया भर के मशहूर स्‍मारकों एवं भवनों की लाइटें बुझा दी गई वहीं राजधानी दिल्‍ली के करोल बाग, अजमल खॉ रोड के वुडलैंड शोरुम  (केबी-1) में भी अर्थ आवर मनाया गया। रात के साढ़े आठ बजते ही शाेरुम की बत्तियां बुझा दी गईं और शोरुम में लालटेन जलाई गई। इस दौरान ग्राहकों को लालटेन की रोशनी में जूते पहनाए गए। ग्राहकों ने इस सराहनीय पहल के लिए शोरुम के प्रबंधक अशोक कुमार जैन, प्रकाश, नवीन सहित शोरुम में मौजूद वुडलैंड के सभी प्रतिनिधियों को बधाई दी। ग्राहकों ने कहा कि वुडलैंड हमेशा से धरती और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्र्ध रहा है। अर्थ ऑवर के दौरान अकेले राजधानी दिल्‍ली में ही 290 मेगावाट बिजली बचाई गई। वुडलैंड कर्मचारियों ने कहा कि इसमें हमने भी छोटा सा योगदान दिया। 

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply