UXDE dot Net

paytm अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक बनने की राह पर

By -

-रोहित कुमार श्रीवास्तव

शुक्रवार 6 जनवरी को कुछ राष्ट्रीय अखबारों में paytm ने एक सार्वजनिक सूचना दी है, जिसमे उसने इस बात की जानकारी दी है कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया से उसको पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस अप्रूव हो गया है और paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड शीघ्र ही अपने संचालन की शुरुआत करेगी। कंपनी ने paytm इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को जानकारी दी है कि उनका पेटीएम वॉलेट वर्तमान क्षमता के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में चला जायेगा, यदि वे 15 जनवरी 2017 से पहले तक कोई जानकारी नही देते है। तो उनका paytm वालेट उतनी ही राशि के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक में सुरक्षित हो जायेगा। यदि आप मौजूदा paytm वालेट का आगे प्रयोग नही करना चाहते है, तो care@paytm.com पर इमेल कर इसकी सूचना दे सकते हैं या फिर paytm.com/care पर ऑन लाइन दर्ज कर सकते हैं। ऐसा करने से paytm वॉलेट बंद करके अपना बैलेंस आप अपने बैंक अकाउंट में रिवर्स कर सकते हैं। ग्राहकों को बैंक अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट न. और बैंक के IFSC कोड की जानकारी देनी होगी। यदि आप निर्धारित तिथि से पहले ऐसा नहीं करते तो paytm वॉलेट की राशि paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के अंतर्गत एक विशेष खाते में रिज़र्व रख दी जाएगी।
यदि आपने वॉलेट काफी समय से इस्तेमाल नहीं किया है, या उसका बैलेंस शून्य है और आप इसे paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में स्थानांतरित करना चाहते हैं तो आप ऐसा तभी कर पाएंगे जब इस सम्बन्ध में विशेष सहमति paytm को देंगे।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply