UXDE dot Net

बिछ गई चुनावी बिसात: कब और कहाँ इलेक्शन

By -

-मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव
चुनाव आयोग की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब , गोवा, उतराखंड,और मणिपुर में चुनावी बिसात बिछ गई है। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 4 फरवरी को गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे। उतराखंड में 15 फरवरी को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सबसे दिलचस्प माने जा रहे उतरप्रदेश के विधान सभा चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे। यूपी में वोटिंग का पहला फेज 11 फरवरी को तो सातवाँ चरण 8 मार्च को होगा।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा के 2012 के हुए चुनाव में 403 में से 224 सीटें जीती थी। मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी को 80, BJP को 47 और कांग्रेस को 28 सीटें मिली थी। मतदान का कुल प्रतिशत 59.40 रहा था।
ग्राफ़िक्स साभार -बीबीसी हिंदी

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply