UXDE dot Net

दिल्ली में जा सकता है पारा शून्य से भी नीचे!

By -

क्या दिल्ली में अब पारा शून्य डिग्री तक भी पहुँच सकता है? दिल्ली के कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार को पारा ३ डिग्री से भी नीचे जा पहुंचा पहाड़ों में ज़बरदस्त हिमपात हो रहा है ऐसे में अब लगता है की दिल्ली वालों को एक ज़माने के बाद दिल्ली की सर्दी का अहसास होगा1

समूचे उत्तर भारत में इन दिनों कडाके की सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों ने बर्फ की चादर तो ओढ़ ही ली है मैदानी इलाकों में धूप निकलने के बावजूद बर्फीली हवाओं ने जीना दुश्वार कर दिया है। श्रीनगर,शिमला, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 5 दिन से बर्फ गिर रही है। जम्मू का टेम्परेचर 3.7 डिग्री तो लेह का -13.9 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया है। हिमाचल प्रदेश में तो इस साल सर्दी सारे रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है।शिमला में -3.2, मनाली में -6.6 टेम्परेचर रिकॉर्ड किया जा चुका है। शिमला में पिछ्ला बुधवार छह साल का सबसे ठंडा दिन रहा। यहां चार दिन से बिजली गुल है। पिछले पांच दिनों से यहां पानी के पाइप में बर्फ जम गई है। 280 सड़कें बर्फ़बारी के कारण बंद हैं। अत्यधिक ठण्ड के चलते बैंकों के एटीएम काम नहीं चल रहे हैं। वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में। पारा 5 डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया है। मध्य प्रदेश के 15 शहरों में तापमान10 डिग्री से नीचे है। शिमला में 5, धनबाद में 2 और भीलवाड़ा में एक शख्स की सर्दी से मौत हुई है।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply