UXDE dot Net

इस दीवाली चमकाएं अपनी किस्मत के सितारे

By -

दीपावली पर आप और हम सभी लक्ष्मी—गणेश का पूजन कर ईश्वर से यह कामना करते हैं कि वर्ष भर परिवार में सुख, शांति और समृद्धि रहे। पं.गोकुलेश पांडेय बता रहे हैं विभिन्न राशियों के जातकों के लिए समृद्धि कारक अचूक उपायः

मेषः मेष राशि वाले किसी योग्य आचार्य के सान्निध्य में रहकर लक्ष्मी—गणेश पूजन के साथ—साथ श्री सूक्त का पाठ एवं हवन करें।
वृषः वृष राशि के जातकों को गणेश—लक्ष्मी की संयुक्त आराधना विशेष फलदायी है।
मिथुनः लक्ष्मी पूजन के साथ—साथ श्री दुर्गा अष्टोत्तर शत—नाम मंत्र का जाप करें, विशेष लाभ होगा।
कर्कःलक्ष्मी कुबेर का पूजन एवं श्वेत वस्तुओं का दान करें।
सिंहःयह दीपावली विशेष फलदायक सिद्ध होगी। धन लाभ के लिए श्री सूक्त का जाप करें।
कन्याःकन्या राशि के जातक पूजन के साथ—साथ यथा संभव स्त्रियों को कपड़े—आभूषण आदि दान करें, लाभ होगा।
तुलाः वैदिक मंत्रों से श्रीगणेश एवं लक्ष्मी जी का पूजन एवं हवन विशेष फलदायी होगा।
वृश्चिकः लक्ष्मी एवं गणेश की पूजा के साथ—साथ बजरंग बाण का पाठ करें। धन—लाभ एवं शत्रुओं का शमन होगा।
धनुः गणेश—लक्ष्मी पूजन के साथ श्री सूक्त एवं पुरQष सूक्त का पाठ करें, विशेष फलदायी होगा।
मकरः इस राशि के जातक आदि शक्ति मां जगदम्बा की आराधना करें, ललिता सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कुंभः अर्गला स्त्रोत का पाठ एवं हवन धन वृद्धि करेगा।
मीनः श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की आराधना करें एवं उनकी प्रतिमा पूजा घर में रखें, धन—लाभ होगा।

30 अक्तूबर 2016 दीपावली पूजन का शुभ मुहूर्त
शुभ मुहूर्तः वृष लग्न में
सायं 6ः15 मिनट से 8ः11 मिनट तक

कैसे आरंभ करें पूजन

नीचे दिए गए मंत्र से श्री गणेश जी का आह्वान करेंः
ऊं आवाहये तं गणराज देवम्
रक्तोत्पला भाषम् शेषवन्धम्।
विघ्नान्तकम् विघ्नहरं गणेशं
भजामि रौद्रं सहितं च सिद्धया।
तत्पश्चात आसन पर लक्ष्मी—गणेश की मूर्ति प्रतिष्ठित करके उनका पूजन प्रारंभ करें।े

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply