UXDE dot Net

डीयू में आवेदन करने वालों की संख्या 2 लाख के पार पहुंची!!

By -

दिल्ली विश्वविद्यालय में लगता है स्नातक पाठ्यक्रमों में इस बार आवेदन के सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे। डीयू के रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त ऑनलाइन फॉर्म भरने के आंकड़ों पर गौर करें तो बुधवार 8 जून शाम 6 बजे तक डीयू की वेबसाइट पर पंजीकरण करने वाले प्रवेशार्थियो की संख्या 2 लाख 5 हज़ार 710 के आंकड़े तक पहुँच गयी। वहीँ 1 लाख 5 हज़ार 482 प लाख आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवा कर अपना आवेदन सुनिश्चित किया।इनमें 51,661 लड़के और 53,815 लडकियां शामिल हैं। कउल्लेखनीय है कि 1 जून से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया को अभी एक सप्ताह ही हुए हैं। 19 जून तक प्रवेशार्थी आवेदन कर सकते है। दरअसल यह पहला मौका है जब दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की गयी है। ख़ास बात यह है कि अभी तक डीयू का न तो सर्वर डाउन होने और न ही आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी होने की कहीं से कोई खबर मिली है। विश्वविद्यालय प्रशासन प्रवेशार्थियों के आवेदन करने इस अभूतपूर्व उत्साह से बेहद खुश है। एक अधिकारी ने बताया कि इस बार आवेदन के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते हैं, क्यूंकि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने में बहुत समय बचा है।

आप के शब्द

You can find Munmun Prasad Srivastava on , and .

Leave a Reply